साक्षी चौधरी ने किया अलीगढ़ में खुर्जा का नाम रोशन" alt="" aria-hidden="true" />
बुलन्दशहर : खुर्जा नीलकंठ कॉलोनी निवासी साक्षी चौधरी ने अलीगढ़ में आयोजित ली डिवाइन मिस एंड मिसेज इंडिया कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें कई जिले की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया आपको बता दें की जिला बुलन्दशहर से खुर्जा निवासी साक्षी चौधरी ने गोल्ड पर्सनैलिटी 2020 व मोस्ट ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया जिससे खुर्जा का ही नहीं पूरे जिला बुलन्दशहर का नाम रोशन हुआ " alt="" aria-hidden="true" />
अलीगढ़ के श्री बालाजी रिसोर्ट में ली डिवाइन द्वारा मिस एंड मिसेज इंडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेकों जिलों से महिलाओं ने भाग लिया सैकड़ों महिलाओं में से शिरकत कर गोल्ड पर्सनैलिटी 2020 व मोस्ट ब्यूटीफुल का खिताब साक्षी चौधरी ने अपने नाम कर खुर्जा का नाम रोशन किया कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर रेनू चौधरी, व निर्देशक पूनम कौशिक, ने सभी विजेताओं को क्राउन व शील्ड देकर सम्मानित किया और उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ली डिवाइन की निर्देशक पूनम कौशिक जी ने बताया कि टॉप तीन विजेताओं को शॉर्ट फिल्म काम करने का मौका दिया जाएगा यह सुन विजेताओं के चेहरे खिल उठे जब हमारे संवाददाता ने साक्षी चौधरी के आवास पर जाकर उनसे बात की तो साक्षी चौधरी, ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे कि हमारे अन्दर छुपी हुई प्रतिभा सामने आए लेकिन उससे पहले फैमिली का सपोर्ट होना बहुत आवश्यक है और बताया कि मेरे पति डेविड कुमार जी का मेरे लिए बहुत सपोर्ट रहता है /