क्रिकेट / ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर का टीम को लक्ष्य- भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराओ

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने टीम के सामने नया और कठिन लक्ष्य रखा है। ये लक्ष्य है- भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराना। भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था और वहां इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आना है।


लेंगर का कहना है कि टीम को 3 साल बाद आने वाली इस सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा- 'भारतीय टीम इस समय बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। उनके घर में उन्हें हरा पाना तो बेहद मुश्किल होता है। इसके लिए आपके पास बेहद मजबूत गेम प्लान होना चाहिए, साथ ही खिलाड़ियों को मानसिक रूप से काफी मजबूत होना चाहिए। हमें इसे टेस्ट में अपने लिए बड़ा लक्ष्य मानते हुए अभी से तैयारी में जुट जाना होगा।' 2018 में बॉल टेम्परिंग के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर बैन लगा था। इसके बाद स्मिथ ने एशेज में अच्छा प्रदर्शन किया।