क्रिकेट / ईशांत ने पूछा इतने विकेट कैसे ले रहे हो, तो शमी बोले- लोग कहते हैं बिरयानी का कमाल है

खेल डेस्क. तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट तीसरे दिन ही जीत लिया। उसने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया। मैच में मो. शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी ने कुल 14 विकेट झटके। मैच के बाद तीनों गेंदबाजों ने टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले से अपने प्रदर्शन को लेकर बात की। इसी दौरान हुए हंसी मजाक के बीच ईशांत ने शमी से उनकी सफलता का राज पूछा तो उन्होंने इसे बिरयानी का कमाल बताया।


गेंदबाजों से बातचीत के दौरान हर्षा ने ईशांत से पूछा कि आप लाल गेंद से इतना कुछ कर रहे हैं तो अगले मैच में गुलाबी गेंद से क्या करेंगे। तो ईशांत ने कहा, 'इसका जवाब शमी देगा क्योंकि जब वो पिंक बॉल से खेला था तो उसने 11 ओवर में 5 विकेट लिए थे।' फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं शमी से पूछता हूं कि वो ऐसा क्या कर रहा, कि गेंद जब भी पैड पर लगती है तो आउट कर देता है, बल्लेबाज पुल मारता है तो कैच आउट हो जाता है। मैंने इससे कहा हमें भी बता दे कि ऐसा क्या कर रहा है, हम तो बीट करा-करा के परेशान हो गए हैं। हमें भी बता दे ऐसी कौन सी चीज कर रहा है। जिससे हमें भी मदद मिल जाए।'


शमी ने टालने की कोशिश की


ईशांत के सवाल पर शमी ने कहा, 'सबसे अच्छी बात जो मेरे दिमाग में रहती है कि वो ये कि मैं कप्तान और कोच की तरफ से फ्री हूं। बाकी आप लोग हैं जो मुझे फ्री रहने देते हैं और ज्यादा सोचने नहीं देते। बस एक ही चीज जो टेस्ट मैच में करनी चाहिए कि गेंद को अच्छे टप्पे पर रखना चाहिए, मैं वही कर रहा हूं। आप लोग मेरा काम आसान कर देते हैं।' 


शमी का जवाब सुन ईशांत ने कहा, 'हम तुमसे कुछ और पूछ रहे हैं और तुम जवाब कुछ और दे रहे हो। हम पूछ रहे हैं कि जैसे तुम अच्छे एरिया में डाल रहे हैं, हम भी वहीं डाल रहे हैं। लेकिन तुम मारते हो पैड पर तो नीचे लग जाती है हम मारते हैं तो मिस हो जाती है, ऐसा क्यों?'


जवाब में शमी ने हंसते हुए कहा, 'देखो लोगों ने कहा है कि बिरयानी का कमाल है...' फिर आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसा नहीं होता है, बस यही है कि लक है, अल्लाह का करम है कि जिस चीज पर फोकस कर रहा हूं, जो लाइन-लैंथ देख रहा हूं वो एग्जिक्यूट हो रही है और वहां पर मैं सक्सेस हो रहा हूं। तो कोशिश यही कर रहा हूं कि उसी जगह पर मैं खुद को वहां रख सकूं।'


हमारे बीच स्वस्थ प्रतियोगिता है


ईशांत ने कहा, 'हम हमेशा एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं। एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की कोशिश करते हैं और अपनी रणनीतियों को एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। टीम में स्वस्थ प्रतियोगिता है, जो होना भी चाहिए। इससे आपकी परफॉर्मेंस में सुधार आता है। उसी वक्त अगर आप एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हो और जो भी लगता हैं वो बताते हो तो इससे चीजें आसान हो जाती हैं।' इंदौर टेस्ट में भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में कुल 14 विकेट निकाले। इस दौरान शमी ने 7, यादव ने 4 और शर्मा ने 3 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन को 5 विकेट मिले।


उमेश बोले- वही करता हूं, जिसकी उम्मीद की जाती है


बातचीत के दौरान उमेश ने कहा, 'मैं अपनी ताकत को कायम रखने की कोशिश करता हूं। पहले नई गेंद कुछ वक्त के लिए तेज गेंदबाजों को मिलती थीं, लेकिन अब हमें अपनी ताकत के बारे में पता है। हम नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश करते हैं ताकि स्पिनरों के लिए आसान हो। मैं वही करने की कोशिश करता हूं, जो मुझसे उम्मीद की जाती है।'